भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव समिति २०२५ द्वारा इस वर्ष भी भगवान श्रीपरशुराम जयंती का भुसावल शहर में भव्य आयोजन किया गया
भगवान श्रीपरशुराम जी जन्मोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा दिनांक २८/०४/२०२५ शाम 7 बजे बियानी पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी भुसावल यहां शंभूगाथा व्याख्यान का आयोजन किया गया है.
इसके लिए तैयार किए गए पोस्टरों का हाल ही में शहर के श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रकाशन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई
उक्त अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन दावलभक्त, डॉ. सुषमा खानापुरकर, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम भाऊ लाहोटी, नगरसेवक व पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष युवराज भाऊ लोनारी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जैन समाज के अन्नत्यागी रमेश, भोरगांव लेवा पंचायत के मंगला पाटिल, प्रोफेसर सुनील नेवे, मराठा समाज के मुकेश गुंजाल, विशाल शाह, सह भगवान श्रीपरशुराम जन्मोत्सव समिति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भुसावल शहर व परिसर के नागरिकों, शिव व शंभू प्रेमियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति रह कर व्याख्यान का लाभ उठाए ऐसा आव्हान भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव उत्सव समिति 2025 की और से किया गया है।
व्याख्यान के वक्ते देश व सोशल मीडिया प्रसिद्ध व्याख्याते श्री अभिजित मुंडे है। जो कि अपना संपूर्ण व्याख्यान हिंदी भाषा में देंगे।