भव्य दिव्य मोटरसाइकिल रैली
भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव समिति २०२५ व समस्त ब्राह्मण समाज भुसावल

भव्य मोटरसाइकिल रैलीभुसावल में भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव समिति २०२५ तथा समस्त ब्राह्मण समाज भुसावल की और से दिनांक २७/०४/२०२५ को शाम ५.०० बजे से भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव निम्मित एक भव्य दिव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है।
मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत शाम ठीक ५ बजे श्री साईबाबा मंदिर जामनेर रोड भुसावल से होगी, तथा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए इसका समापन भगवान श्री परशुरामजी मंदिर ताप्ती पुल के पार यहां होगा।
रैली समाप्ति के पश्चात जलपान सह नाश्ते का प्रबंध किया गया है।
कृपया अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण बंधु इस मोटरसाइकिल रैली में सम्मिलित हो कर इसे सफल बनाए व अपने ब्राह्मण होने पर गर्व महसूस करे ऐसा आव्हान भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव समिति व समस्त ब्राह्मण समाज भुसावल द्वारा किया गया है।
कृपया मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज घर से लगाकर आय