Uncategorized

मजबूत बुध से मिलती है सफलता , कमजोर बुध करते है परेशान

बुध ग्रह क्रमशः 2

मज़बूत बुध से मिलती है हर क्षेत्र में सफलता

किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति विशेष महत्व रखती है। जिन लोगों की कुंडली में बुध महाराज लग्न भाव में स्थित होते हैं, वह बेहद सुंदर और अपनी आयु से कम दिखाई देते हैं।

इस भाव में बैठे बुध देव के प्रभाव से जातक तेज़ बुद्धि वाला, तार्किक होकर बातचीत करने वाला और कुशल वक्ता होता है। 

कुंडली के पहले भाव में मौजूद बुध महाराज जातक को लंबी आयु, व्यापार में सफलता और कई भाषाओं का ज्ञाता होने का आशीर्वाद देते हैं। 

मानव शरीर में बुध ग्रह तंत्रिका तंत्र, कान, त्वचा, फेफड़े आदि अंगों को नियंत्रित करते हैं। 

वहीं, करियर के क्षेत्र में अकाउंट, व्यापार, वाणिज्य, मोबाइल, बैंकिंग, कंप्यूटर, नेटवर्किंग आदि पर बुध देव का शासन है। 

व्यापार करने वाले जातकों को बुध की शुभ स्थिति सकारात्मक परिणाम देती है। ऐसे लोग बिज़नेस में सफलता हासिल करते हैं और उसे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।

कमज़ोर बुध कैसे करते हैं आपको परेशान ?

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध देव दुर्बल अवस्था में होते हैं अर्थात क्रूर और पापी ग्रहों से पीड़ित होते हैं या कुंडली के अशुभ भावों में उपस्थित होते हैं, तो जातक को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव आपकी वाणी पर नज़र आता है क्योंकि आप अपने विचारों को सही से दूसरों के सामने नहीं रख पाते हैं या फिर हकलाने लगते हैं।
अशुभ बुध से प्रभावित इंसान कम बुद्धि वाला और गणित में कमज़ोर होता है। साथ ही, चीज़ें उससे देर से समझ आती हैं।
कुंडली में बुध देव के नकारात्मक होने के कारण जो जातक व्यापार करते हैं, उसमें उन्हें हानि या घाटा होने की संभावना रहती है।

क्रमशः…………..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!