बुध का वृषभ राशि में गोचर के दौरान ज़रूर करें ये उपाय
शुक्र की राशि में बुध का प्रवेश
शुक्र की राशि में बुध का प्रवेश, बदल देगा लोगों की किस्मत; करियर में बनेंगे पदोन्नति के योग!
व्यापार के कारक ग्रह बुध देव 23 मई 2025 को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय वहाँ पहले से ग्रहों के जनक सूर्य देव विराजमान होंगे। ऐसे में, वृषभ राशि में सूर्य और बुध इन दोनों ग्रहों के बैठे होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। यह योग 23 मई 2025 से लेकर 06 जून 2025 तक बनेगा
बुध का वृषभ राशि में गोचर के दौरान ज़रूर करें ये उपाय
बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से उसकी पूजा-अर्चना करें।
बुधवार को हरी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा दान करें।
बुध ग्रह के दिन बुधवार को देवी दुर्गा के मंदिर में जाएं और माँ को हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
बुधवार को बुध देव के मंत्र “ऊँ बुधाय नम:” का जाप करें।
बुध से शुभ फल पाने के लिए भगवान गणेश की उपासना करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं। साथ ही, रोज़ाना 108 बार ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें।
ट्रांसजेंडर का सम्मान करें।
गौ माता को हरा चारा खिलाएं।
