अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में बांसवाड़ा जिले से जुड़ा एक और दर्दनाक मामला सामने आया है. इस हादसे में बांसवाड़ा के रहने वाले प्रतीक जोशी अपने पूरे परिवार के साथ फ्लाइट में सवार थे। प्रतीक जोशी करीब छह साल पहले लंदन शिफ्ट हो गए थे। अब वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ स्थायी रूप से वहीं बसने के लिए जा रहे थे. प्रतीक जोशी की पत्नी का नाम डॉ. कोमी व्यास है. वह एक डॉक्टर थीं और उन्होंने दो दिन पहले ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था ताकि लंदन में नई शुरुआत की जा सके. इस परिवार के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो जुड़वा बेटियां हैं और दोनों की उम्र पांच साल है.
पूरा परिवार लंदन में बसने के इरादे से इस फ्लाइट में सवार हुआ था. प्रतीक की लंबे समय से योजना थी कि वे अब पत्नी और बच्चों को भी लंदन लेकर जाएं. एकसाथ नई ज़िंदगी की शुरुआत करें. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. विमान के हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को चंद लम्हों में गम में बदल दिया.
बहुत ही दुःखद अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में मृतक सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि ।
