आजादी के मंच पर हिंदु धर्म की बुराई, ब्राह्मणों को कहा भला बुरा
मैनपुरी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धनुषधारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे वेद-पुराणों को ‘गुलाम बनाने वाला ग्रंथ’ बता रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कहा कि इनमें लिखी 90% बातें बनावटी हैं और छोटी जाति के बलिदानों का उल्लेख नहीं है।
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक वेद-पुराण को गुलाम बनाने वाला ग्रंथ बता रहा है। युवक कह रहा है कि वेद पुराणों में लिखी बातें 90 फीसदी बनावटी है। इन्हें लोगों को गुलाम बनाने के लिए लिखा गया है। वायरल वीडियो में जो युवक दिख रहा है वह मैनपुरी का अधिशाशी अभियंता निर्माण खंड-3 के धनुषधारी है।
अधिशासी अभियंता धनुषधारी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो 15 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के खंड-3 में कार्यक्रम के हैं। अधिशासी अभियंता स्वतंत्रता दिवस पर विभागीय कर्मियों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी का नाम इतिहास में मिलता है, लेकिन पेंशन के लिए लड़ाई लड़ने वाली झलकारी बाई का कहीं जिक्र नहीं मिलता है। छोटी जाति वालों के बलिदान का कभी जिक्र नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि अथर्व वेद का एक वाक्य है, जिसे सत्यमेव जयते कहते हैं। सबसे पुराना वेद ऋग्वेद है। यह ईरान की किताब से बहुत मिलता-जुलता है। आज 15 अगस्त है, हमें आजाद हुए 79 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अब आजादी की बात क्यों होती है। पहले हम ब्राह्मणों के गुलाम थे और आज भी हैं।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद भाजपाइयों ने बेवर थाने में अधिशासी अभियंता धनुषधारी के खिलाफ तहरीर दी है। अभियंता के वीडियो पुलिस को सौंपे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।